विश्व प्रसिद्ध मेरठ की धरती के लाल ने कोरोनाकाल में योग के क्षेत्र में दूसरी बार रचा इतिहास बनाया विश्व रिकॉर्ड
मेरठः देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ उत्तर प्रदेश जन कल्याण संस्था के सचिव कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि बी पॉकेट नंगला ताशी सैनिक विहार कंकरखेड़ा मेरठ निवासी जिन्होंने पहली बार योग के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड मेरठ की धरती पर सबसे पहले सबसे कम समय में सबसे तेज गति 7 मिनट 2 सेकंड में 100 बार सूर्यनमस्कार लगा कर के 9 सितंबर 2018 को बनाया था। और अपने मेरठ जिले का नाम योग के क्षेत्र में पहली बार स्थापित किया था।कोरोना काल में ऑनलाइन के माध्यम से विश्व भर में निःशुल्क योग प्रशिक्षण देकर के अपनी छोटीसी पहचान बनाने वाले हमारी संस्था संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा (विश्व रिकॉर्ड धारक) ने कोरोनावायरस माहमारी के दौरान 18 महीने 549 दिनों तक निःशुल्क ऑनलाइन योग सीखा हैं योगाचार्य आशीष शर्मा द्वारा योगाभ्यास के साथ साथ अधिकांश लोगों को कोरोनावायरस से भी बचाया हैं।उनकी आक्सीजन प्रतिरोधक क्षमता आदि को भी उनके द्वारा बढ़ाया गया हैं।योगाचार्य आशीष शर्मा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार द्वारा पहली बार दिनांकः 22/मार्च/ 2020 को देश में कोरोनावायरस को देखते हुए 1 दिन का जनता कर्फ्यू लगाया था ओर दिनांकः 24/03/2020 को देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया था।तब से लेकर आज तक कोरोनाकाल में योगाचार्य आशीष शर्मा प्रतिदिन चार से पांच घंटे तक निःशुल्क सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि पर ऑनलाइन योग प्रशिक्षण देश में करीब 18 से अधिक राज्यो के अधिकांश लोगों को एवं कुछ विदेशी लोगों को भी योग सीखाया हैं।जिसमें योगाचार्य आशीष शर्मा ने देश का चौथा स्तंभ सम्मानित पत्रकार सदस्यगण, देश की तीन सेना थलसेना, जलसेना, वायुसेना आदि जेसीओ अधिकारी, आदि सैनिक अस्पताल मेरठ के अधिकारी व उनके परिवार सदस्य, रक्षा रेखा नियंत्रण (सेना) छावनी मेरठ, अधिकारियों, कई सारे पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मियों दिल्ली एम्स के डॉक्टर, देश के 18 से अधिक राज्यों के देशवासियों को,इसके अलावा विदेश में अमेरिका के कुछ डॉक्टर, लंदन में उपस्थित वकील, जपान में उपस्थित कुछ भाईयों को, कोरोना माहमारी के दौरान निःशुल्क योग सीखा गया।
सचिव कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के अलावा जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर, स्वर्ण पदक, रजत पदक, कई सारे देश के नाम पदक प्राप्त भी कर चुके हैं।कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि दिनांकः 24/09/2021 को हमारी देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ के प्रथम स्थापना दिवस तक 18 महीने 549 दिन तक ऑनलाइन योग सिखाकरके दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया हैं। और अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरी बार दर्ज करा दिया हैं। जिसका प्रमाण पत्र, बैच,एवं टीशर्ट देकर आज आलोक कुमार भारत प्रमुख गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मुख्य कार्यालय नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
अलोक कुमार ने बताया कि अभी तक विश्व भर में कोरोनावायरस महामारी के दौरान सबसे लंबे समय तक ऑनलाइन योग कराने का दूसरी बार विश्व कीर्तिमान स्थापित किया हैं।हम योगाचार्य आशीष शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
टिप्पणियाँ